दोहरे कत्ल की एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री, जिसकी शुरुआत एक एमएमएस से हुई और अंजाम दौलत की भूख से. पांच लड़कियों ने मिलकर एक लड़की को अगवा किया, उसके कपड़े उतारे और उसका एमएमएस बना लिया. चार महीने गुजरे और फिर एमएमएस के इल्ज़ाम वाली लड़की की मां और बहन का क़त्ल हो गया. लेकिन जब दोहरे क़त्ल का राज़ खुला, तो सभी चौंक गए.