चोरी का जुनून क्या कुछ नहीं करवा देता है. इस कहानी में एक चोरनी के निशाने हर पर वो चीज़ है जिसे हासिल करना हर तरक्कीपसंद इंसान की पहली ख़्वाहिश है. लेकिन ज़रा देखिए कि किस अंदाज़ में ये चोरनी अपने काम को अंजाम देती है. इसे देख कर बहुत मुमकिन है कि मुस्कुराते-मुस्कुराते किसी को भी शर्म आ जाएं.