पुलिस के पास आधे-अधूरे सिर्फ चार नंबर थे. अब इन्हीं चार नंबरों की मदद से पुलिस को कत्ल की एक पहेली सुलझानी है. शिनाख्त छुपाने के लिए कातिलों ने एक लड़की के कत्ल के बाद उसके कपड़े तक गायब कर दिए थे. तो क्या पुलिस फ़क़त चार नंबरों से कातिलों को पकड़ पाएगा.