एक क़त्ल होता है लेकिन क़ातिल तक पहुंचने के लिए ना तो पुलिस के पास कोई सुराग़ था ना सुबूत और ना ही क़त्ल का मक़सद. लेकिन तभी मौका-ए-वारदात से खाली हाथ लौट रही पुलिस की नज़र एक ऐसी चीज़ पर पड़ती है जिसने ब्लाइंड मर्डर केस की फेहरिस्त में आ चुके इस क़त्ल को एक नया मोड़ दे दिया था. पुलिस को मौका-ए वारदात से एक लेडीज़ विग मिलता है.