दिल्ली में पारस की मौत के राज़ और एक नाकाम आशिक के हाथों पांच-पांच खून के खबर के बीच बेहद खामोशी के साथ एक औऱ खबर आई. ये खबर दिल्ली के द्वारका कोर्ट से आई थी. ये खबर भी एक आशिक की जिसने एक लड़की की खातिर अपने मां-बाप और बीवी के सीने में खंजर उतार दिया था. वारदात के चार साल बाद कोर्ट ने इस आशिक को लाइव बम बताते हुए सज़ा-ए-मौत दी है. इस कहानी का सबसे अफसोसनाक पहलू ये है कि इस बेटे ने अपने उस मां-बाप के सीने में खंजर उतार दिया, जो उसे एक कूड़ेदान से उठा कर घर लाए थे.