5000 करोड़ का घोटाला और एक के बाद एक पांच क़त्ल. लाशों की गिनती है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही. और इसीलिए हर कोई दम साधे बस एक ही सवाल पूछ रहा है. अगली बारी किसकी? छठा कौन? आखिर यूपी के 5000 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य घोटाला और कितनी जुबानें बंद करेगा? कहां जाकर रुकेगी लाशों की गिनती?