ड्रेस कोड, दुनिया के सबसे पुराने धंधे का सबसे नया कोड है. एक ऐसा कोड जिसने आजकल मुंबई पुलिस को बुरी तरह चक्कर में डाला हुआ है. सड़क पर, होटल के बाहर, पब, रेस्तरां में अगर कोई लड़की खास रंग के ड्रेस में खड़ी किसी का इंतजार कर रही हो तो भला किसी को कैसे पता चलेगा कि वो वहां किसका और किस मकसद से इंतजार कर रही है. इसी उलझन ने दुनिया के सबसे पुराने धंधे के धंधेबाजों और पुलिस के बीच एक नई जंग शुरू कर दी है.