वक्त के साथ भंवरी देवी की गुत्थी सुलझने के बजाए उलझती ही जा रही है. आजतक को भंवरी देवी के आखिरी एक महीने की कॉल डिटेल्स मिले हैं. इसे देखने पर ये तो साफ हो ही जाता है कि भंवरी के ताल्लुकात कितने हाईप्रोफाइल लोगों से थे, लेकिन जांच एजेंसियों की नज़र दो संदिग्ध नंबरों पर है. ये नंबर फर्जी नामों पर लिए गए और ख़ास बात ये है कि भंवरी के मोबाइल पर आखिरी कॉल भी इन्हीं में से एक नंबर से आया था.