scorecardresearch
 
Advertisement

आखिर कौन निगल गया 5 करोड़ 25 लाख?

आखिर कौन निगल गया 5 करोड़ 25 लाख?

पांच करोड़ 25 लाख...यही वह रक़म है, जिसकी इस वक्त दिल्ली पुलिस को तलाश है. शुक्रवार दोपहर को एक कैश वैन को गन प्वाइंट पर 4 लुटेरों ने लूट लिया था. उस कैश वैन में कुल 5 करोड़ 25 लाख रुपए थे, जो दिल्ली के अलग-अलग एटीएम में रखे जाने थे. आखिर ये 5 करोड़ 25 लाख कैसे लुटे और सारी रकम गई कहां?

Advertisement
Advertisement