जितनी देर में आप सिर्फ सांस लेते हैं, उतनी देर में बराक ओबामा की जान की हिफाजत पर एक लाख खर्च हो चुका होता है. दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान जब हिंदुस्तान की सरजमीं पर उतरा, तो उसे सबने देखा. सैकड़ों कैमरे लगातार उनपर अपनी नजरें गड़ाए रहे. मिस्टर प्रेसिडेंट के जलवे का तो दुनिया में कोई दूसरी मिसाल ही नहीं है.