एक नर्स ने कहा कि उसके पास एक सीडी है. एक ऐसी सीडी जिसमें कई सफेदपोश नेताओं की नंगी करतूत कैद है. और अगर ये सीडी आम हो गई तो तीन दिन के अंदर राज्य की सरकार गिर जाएगी. पर इससे पहले कि ये सीडी आम होती खुद नर्स गायब हो गई.