केरल के एक मंदिर में मिला बेपनाह खजाना. वो खजाना तो सबने देख लिया. लेकिन देश में इससे कहीं ज्यादा खज़ाना बिखरा पड़ा है. बरसों से लोग उस खजाने की सिर्फ कहानियां सुनते आ रहे हैं. लेकिन कभी उस खजाने को खोजने की सही ढंग से कोशिश नहीं की गई. ये खजाना छिपा है पुराने किलों, हवेलियों और राजघरानों के पास.