वो दिल्ली के पॉश इलाके में से एक है. मल्टीप्लेक्स सिनेमा, खूबसूरत मॉल और ईटिंग ज्वाइंट्स. शाम होते ही यहां एक अजीब सी रौनक छा जाती है. कॉलेज के लड़के-लड़कियों के लिए भी छुट्टी बिताने की ये सबसे अच्छी जगह है लेकिन अब इसी जगह पर शाम ढलते ही शुरू हो जाता है ऑपरेशन प्राइम टाइम.