एक तरफ दुनिया का सबसे खुंखार आतंकवादी और दूसरी तरफ दुनिया का सबसे तेज़तर्रार जासूस. आतंकवादी की कोशिश कि वो किसी की नजर में ना आए. और जासूस की ज़िद कि वो उसतक पहुंच कर रहेगा. इस कोशिश और ज़िद के बीच दस लंबे साल गुजर गए.