आज भी दुनिया उस मंज़र को भूली नहीं जब दो हवाई जहाज एक-एक कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराए थे. आतंक और आतंकवाद की इससे खौफनाक तस्वीर और इससे खूंखार साजिश शायद ही पहले कभी देखी या रची गई हो. आज हम वारदात में करने जा रहे हैं ओसामा बिन लादेन की उस सबसे बड़ी साज़िश का खुलासा, जिसकी तैयारी उसने 9/11 के फौरन बाद शुरू कर दी थी.