ओसामा बिन लादेन के कितने राज़दार होंगे जो दुनिया के सामने आए होंगे? वो शायद अकेली है. जी हां वो जो एक एक्टर के साथ-साथ राइटर भी थी. एक ही होटल के एक ही कमरे में वो पूरे चार महीने तक ओसमा के साथ रही. चार महीने तक ओसामा ने उसका बलात्कार किया और आज आप उसी से सुनिए कि ओसामा जंग के मैदान में ज्यादा खूंखार था या फिर बिस्तर पर.