ओसामा बिन लादेन. एक ऐसा नाम जिसके साथ आज भी जुड़े हैं कई रहस्य. आतंक का सबसे बड़ा नाम ओसामा बिन लादेन जिस हवेली में मारा गया, उस हवेली में कई रहस्य जिंदा हैं. ओसामा एक ऐसे किले में रहता था, जिसमें उसने अपनी सुरक्षा के सारे इंतजाम किए हुए थे. आम से दिखनेवाले उसके इस घर में कई इंतजाम तो ऐसे हैं, जिसे देखकर लगता है कि ये किसी घर की सुरक्षा व्यवस्था नहीं बल्कि किसी किले की सुरक्षा व्यवस्था है.