हाल के वक्त की सबसे बड़ी दहशत और हाल के वक्त के सबसे खूंखार आतंकवादी का आखिरकार दि एंड हो ही गया. ओसामा बिन लादेन मारा गया. पर कैसे? अमेरिका को ओसामा का पता कब और कैसे मिला? अमेरिकी कमांडो ओसामा तक कैसे पहुंचे? कैसे ओसामा की पहचान हुई? पूरे ऑपरेशन के दौरान व्हाइट हाउस के कंट्रोल रूम में क्या चल रहा था?