वारदात में बात उस दोहरे कत्ल की, उस मर्डर मिस्ट्री की जिसने हरेक को उलझा कर रख दिया है. चार महीने पहले पांच लड़कियां मिलकर एक लड़की को अगवा करती हैं और फिर उसके कपड़े उतार कर उसका एमएमएस बनाती हैं. जो लड़की अपने मोबाइल से वो एमएमएस बना रही थी, चार महीने बाद अब उसी के घर में मातम छा गया है. उस आरोपी लड़की की मां और बहन का कत्ल हो गया है.