जाग जाइए, संभल जाइए, अपनी लाडली को बचाइए, अपने लाडले पर नज़र रखिए. ये महज गुजारिश नहीं है बल्कि हर मां-बाप के लिए हिदायत है. उन मां-बाप के लिए ख़ासकर, जो महानगर में रहते हैं और दोनों जॉब करते हैं. क्योंकि दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में पनप रहे हैं कम उम्र के प्यार. बन रहे हैं कम उम्र में जिस्मानी रिश्ते. हो रही हैं कम उम्र में लड़कियां प्रेगनेंट.