एक मौत और हज़ार सवाल. फिर सवाल पर सवाल और उसपर जवाब भी ऐसे कि फिर नए सवाल. पारस की मौत के छह दिन बाद की कहानी बस यही है. सवाल, सवाल और सवाल. अब ज़ाहिर है किसी को तो इन सवालों का जवाब ढूंढना ही होगा. लिहाज़ा हमने तय किया कि सही जवाब तक पहुंचने के लिए सबसे पहले पारस और शैली के मां-बाप को आमने-सामने ले आएं और उनके इलज़ाम और सफाई को सुनें. तो सुनिए पारस की मां के इलज़ाम और शैली के पिता की सफाई.