क़त्ल के इलज़ाम में एक शख्स देश के सबसे नामी जेल में बंद हो और एक रोज़ अचानक वो भरी अदालत में बोल बैठे कि जिस जेल में वो कैद है, उसी जेल का जेलर उसे दो-दो कत्ल करने की सुपारी दे रहा है. कत्ल भी कहीं और नहीं, बल्कि उसी जेलर की जेल में...यहां बात हो रही है तिहाड़ जेल की. देखिए क्या है पूरा मामला...