मेरठ में एक पुलिस वाले के घर से लाश बरामद हुई है, प्रदीप नाम के ये शख्स काफी दिनों से गायब पुलिस अभी भी तफ्तीश कर रही है कि ये लाश किसकी है. वहीं पुणें में चार साल पुराने बीपीओ में काम करने वाली ज्योति के साथ रेप और मर्डर केस में दो लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई.