कहने को वो अदाकार यानी एक्टर है. पर अपनी अदाकारी से उसने कभी कोई छाप छोड़ी हो याद नहीं आता. हां, अपनी कलाकारी से उसने खूब बदनामी पाई है. बस यूं समझ लीजिए कि इससे बड़ा कोई पंगेबाज़ ही नहीं है. पर इस पंगेबाज़ का जो सबसे ताज़ा खुलासा हुआ है वो ये कि इस भाई का सरा ड्रामा फिक्स होता है.