17 अक्तूबर जिस दिन राजेश ने सात फेरों के 70 टुकड़े किए थे. राजेश ने क्यों, कैसे, किन हालात में अपने ही हाथों से अपनी बीवी के 70 टुकड़े किए उसकी पूरी हकीकत हम पहले ही आपके सामने रख चुके हैं. पर एक राज़ अब तक राज़ ही था. और वो ये कि आखिर 17 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे के दरम्यान घर के अंदर क्या कुछ हुआ था?