लोग टिकट ख़रीदते हैं सफ़र के लिए, लेकिन उसका मकसद कुछ और था. यूं कहें कि बेहद ही ख़ौफ़नाक था, तो गलत नहीं होगा और हुआ भी ऐसा ही. उसने पहले टिकट खरीदा और फिर रची क़त्ल की शातिराना साजिश. फिर तो देश की सबसे स्मार्ट पुलिस को भी उस तक पहुंचने में पसीने छूट गए.