बिहार का मधुबनी शहर पिछले एक हफ्ते से झुलस रहा था. एक प्रेमी जोड़े के कत्ल को लेकर लोग इस कदर गुस्से में थे कि शहर में उन्होंने जगह-जगह आग लगा दी. थाने में आगज़नी की. पुलिस पब्लिक आमने-सामने थी. यहां तक कि इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को बिहार बंद तक का एलान कर दिया गया था. पर अब जो सच सामने आया है उससे हर कोई हैरान है. जिस प्रेमी जोड़े के कत्ल को लेकर एक हफ्ते से ये बवाल मचा है वो प्रेमी जोड़ा सोमवार को खुद ही दिल्ली पुलिस के सामने दिल्ली में हाजिर हो गया. वो भी ज़िंदा.