लगता है 18 महीने से गुम बॉलीवुड अभिनेत्री लैला खान और उनके परिवार की तलाश पूरी होने वाली है. लेकिन इस तलाश को सच सामने आएगा वह काफी दहलाने वाला हो सकता है. मुंबई पुलिस लैला खानदान के जिन पांच लोगों को तलाश कर रही है, वो सभी के सभी जिंदा नहीं मुर्दा हैं.