पुणे से एक ट्रेन मुंबई पहुंचती है. सैकड़ों मुसाफिरों के साथ-साथ दो मुसाफिर भी उस ट्रेन में सवार थे. उन दोनों के पास गुलाबी रंग का एक बड़ा सा बैग था. मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर दोनों उस भारी-भरकम बैग के साथ उतरते हैं. अब इसके बाद जो कुछ होता है, वो बताने की चीज नहीं है. तो खुद देखिए एक लाइव जुर्म.