ये सचमुच अंदर की बात है और इसीलिए बड़ी मुश्किल से तब बाहर आई है जब पुलिस एक विशालकाय भूलभुलैया के अंदर जा पहुंची. वो भूलभुलैया जिसके हर मोड़ पर एक धोखा है. धोखा इसलिए क्योंकि यहां सबकुछ दिखता है लेकिन नज़र कुछ भी नहीं आता. देखिए दुनिया के सबसे पुराने धंधे की सबसे बड़ी मंडी.