कहने वाले कहते हैं कि दुनिया में हर चीज बिकती है. पर क्या हनीमून भी बिक सकता है? हनीमून खरीदा और बेचा जा सकता है? आपको शायद यकीन ना आए पर यकीन मानिए आज जिस हनीमून पैकेज से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं उसे देखने और सुनने के बाद आप चौंके बिना नहीं रहेंगे पर इस हनीमून पैकेज की असलीयत आप जानें उससे पहले ज़रा इन 11 चेहरों से मिल लीजिए.