मुंबई में आए दिन कभी डांस बार तो कभी रेस्तरां बार, कभी हुक्का बार तो कभी बीयर बार पर छापे पड़ते ही रहते हैं. इस बार एक रेस्तरां पर छापा पड़ा है. इसके बाद एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है कि जिस्मफरोशी का धंधा अब बार से उठ कर रेस्तरां तक पहुंच गया है. ऐसे ही एक रेस्तरां में जब पुलिस ने छापा मारा तो वहां पकड़ी गई 11 लड़कियों में रूपहले पर्दे की हीरोइन भी है.