आतंकवाद से पूरी दुनिया लड़ रही है. पर क्या कोई सरकार आतंकवाद खत्म करने के नाम पर इतनी ज़ालिम हो सकती है कि हज़ारों लोगों को मौत के घाट उतार दे? 12 साल के बच्चे तक के सीने में सिर्फ इसलिए पांच-पांच गोली उतार दे क्योंकि उसके बाप का नाम प्रभाकरण है? हाल के सबसे बड़े कत्ल-ए-आम का सबसे बड़ा खुलासा.