वारदात में बात एक ऐसे पेशे की जिसे अपनाने वाले के सिर पर चौबीसों घंटे मौत की तलवार लटकती रहती है. मुजरिमों की गोलियां हमेशा उनका पीछा करती हैं लेकिन इसके बावजूद उनके पास हिफाजत के लिये कोई हथियार नहीं होता. अंडरवर्ल्ड के बड़े-बड़े डॉन इनके नाम से खौफ खाते हैं और पुलिस तो इनके इशारे के बिना एक इंच भी आगे नहीं बढ़ती. पर अब इसी पेशे से जुड़े कुछ लोगों की बेवफाई ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी है.