दुनिया के सबसे पुराने धंधे का जाल शहर की बदनाम गलियों से निकल कर इंटरनेट पर आ गया ये तो आप सब जानते हैं. पर इस बदनाम गली में अब पढ़े-लिखे और बड़ी-बड़ी डिग्रियों वाले लोगों ने अपनी दुकानें खोल ली हैं...क्या ये आपको पता है? अब अगर कभी ऐसी किसी दुकान का मालिक कोई एमबीए निकल आए तो चौंकिएगा मत.