उनका दावा है कि तुम मुझे नोट दो, मैं उन्हे मौत दूंगा. यानी लोगों को मौत बांटने का वो खूनी सच जिसका हर नुक्ता खून की स्याही में डूबा हुआ है. अंडरवर्ल्ड में इससे डरावना सच और कुछ हो भी नहीं सकता. लोग कहते हैं कि अंडरवर्ल्ड में किसी के नाम की सुपारी निकलने का मतलब है कि बस वो जान से गया.