बेनाम सा ये दर्द ठहर क्यों नहीं जाता, जो बीत गया है वो गुज़र क्यों नहीं जाता. मौत ज़िंदगी की सबसे बड़ी हक़ीक़त है, पर इसके बावजूद कुछ मौतें ऐसी होती हैं जो झकझोर कर रख देती हैं. खास कर उनकी मौत जिनकी मरने की उम्र ही ना हो. एक बच्चा जिसे दुनिया में आए अभी कुछ ही मिनट हुए थे कि तभी उसे गोद या पालने में डालने की बजाए सीधे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया जाता है.