जी हां, आज लड़का बोलेगी और आप सब सुनेंगे. ना सिर्फ सुनेंगे बल्कि इस चमत्कार के गवाह भी बनेंगे. बस यूं समझ लीजिए कि आज अगले आधे घंटे में हम आपके सामने हुस्न और फ़रेब के एक ऐसे सच का खुलासा करने जा रहे हैं जिसे सुनने और देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.