पाकिस्तान की स्वात घाटी में रहने वाली 13 साल की मलाला यूसुफज़ई की जान पाकिस्तान की अवाम के लिए बेशकीमती है. जो तालिबान पाक आर्मी की गोलियों से नहीं डरा, वो इस लड़की की बोली से कांपता है. पाकिस्तान की सरकार के लिए मलाला कितनी कीमती है, इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मलाला पर कातिलाना हमला करने वालों की गिरफ्तारी पर एक करोड़ रुपए का इनाम रखा गया है.