ओसामा को किसने मारा. ये सवाल किया जाए तो आपका जवाब होगा कि अमेरिका ने मारा. बात सही भी है, लेकिन जिस ओसामा के बारे में उसके पड़ोसियों तक को भनक नहीं लगती थी, उसे अमेरिका ने खोजा कैसे? कौन था वो भेदिया, जिसने ओसामा तक उसकी मौत को पहुंचा दिया? खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक, लादेन की छोटी बीवी अमल अल सादाह ने ही अमेरिका के लिए जासूसी की.