तांत्रिक बाबाओं के तमाम चेहरे आपने देखे होंगे, तांत्रिक बाबाओं की तमाम कहानियां आपने सुनी होंगी, तांत्रिक बाबाओं की काली दुनिया के काले सच से भी आप रूबरू हुए होंगे. मगर जिस बाबा को बेनकाब किया जा रहा है उसकी कहानी सुन और देख कर बाबा पर तो गुस्सा आएगा ही पर उससे कहीं ज्यादा अफसोस उन लोगों पर होगा जो पढ़-लिख कर भी विश्वास और अंधविश्वास में फर्क नहीं कर पाते.