जुर्म की दुनिया में जिंदा इंसानों को अग़वा करने के कई किस्से आपने देखे और सुने होंगे, जान के बदले लाखों रुपए की फिरौती वसूलने की वारदातें भी देखी होंगी. पर क्या आपने कभी किसी मुर्दा इंसान की फिरौती के बारे में सुना है. अगर नहीं, तो ज़रा गौर से देखिए एक सच्ची कहानी, जहां एक मुर्दे के लिए मांगी गई फिरौती.