वह सड़क पर अकेली जाती लड़की के बेहद क़रीब से पूरी रफ्तार से गुजरता है. फिर उसके गुजरते ही लड़की का चेहरा अचानक खून से लथपथ हो जाता है. जी हां, कुछ वक्त की खामोशी के बाद इस नई आफ़त ने दिल्ली में एक बार फिर से दस्तक दे दी है. मंगोलपुरी में इस पुष्पा नाम की महिला को बार ब्लेडमैन ने अपना शिकार बनाया है.