scorecardresearch
 
Advertisement

'ब्लेडमैन' की दहशत से पटना में खौफ

'ब्लेडमैन' की दहशत से पटना में खौफ

वह न तो लूटता है,ना धमकी देता है और ना ही छेड़ता है. बस पास से गुजरता है और ब्लेड मार कर गायब हो जाता है. पटना सिटी की इस नई आफत की बस इतनी ही कहानी है. यह जानते हुए कि पुलिस और लोग लगातार उसके पीछे है उसने अब तक सभी वारदात एक ही इलाके में की हैं. इस नई आफ़त ब्लेडमैन से दहशत का आलम है.

Advertisement
Advertisement