दिवाली की रात यानी अंधेरे पर रोशनी की जीत की रात. मगर ये रात एक और वजह से खास है, और वो है अमावस की इस रात को लेकर तांत्रिकों का यकीन. मान्यता है कि दिवाली की रात तंत्र के जरिये जो सिद्धियां हासिल हो सकती हैं, वो साल की किसी भी रात नहीं मिल सकती. इसीलिए तांत्रिकों और अघोरियों के लिये दिवाली की रात होती है 'तांडव की रात'.