अजीब कहानी है ये. अजीब तिलिस्मी त्रिकोण है ये. एक ऐसा त्रिकोण जिसके नजदीक जो भी गया वही गुम हो गया. चाहे उसके ऊपर से गुजरो या फिर नीचे से. गायब होना तय है. वो भी हमेशा-हमेशा के लिए. फिर गायब होने वाले का कभी पता नहीं चलता और यही है यहां का सबसे बड़ा तिलिस्म.