सर्दी का मौसम है और ठंड से बचाव के लिये अलाव तापना है सबसे बेहतरीन तरीका. अलाव जलाने के लिये लोग अक्सर लकड़ी और कोयले का इस्तेमाल करते हैं, पर क्या कभी आपने किसी ऐसे अलाव के बारे में सुना है, जिसमें ईंधन के तौर पर लकड़ी के बजाए इंसानी जिस्म जला हो? सुनकर ही रूह कांप जाती है, मगर ये हकीकत है. देखिए पूरा वाकया...