वारदात में बात रूपहले पर्दे के पीछे के काले और घिनौने सच की. चमकते पर्दे के पीछे की ये वो दुनिया है जिसमें आपसे बड़ी आपकी शोहरत होती है. ये दुनिया है फिल्म की, फिल्म वालों की, लेकिन इस दुनिया का एक बहुत बड़ा हिस्सा उनका है जो यहां हीरो-हीरोईन या मॉडल बनने आते हैं. वो पर्दे पर आ गए तो सितारा बन गए. पर क्या आप जानते हैं कि पर्दे पर आने की कुछ लोग क्या कीमत वसूलते हैं? अगर नहीं तो ज़रा इस आइटम गर्ल की कहानी सुन लीजिए.