आशा भोंसले की बेटी की मौत ने ग्लैमर की दुनिया को एक बार फिर झकझोर कर रख दिया है. एक बार फिर वही सवाल कचोटने लगा कि क्या तड़क-भड़क की जिंदगी का अंजाम तनहाई और अकेलेपन के रूप में ही सामने आता है. क्या तनहाई और गुमनामी ही मौत की वजह बन जाती है.