भला कौन है जो करोड़पति बनना नहीं चाहता. दुनिया में हर शख्स को दौलत चाहिए, लेकिन क्या ये मुमकिन है कि हर कोई करोड़पति बन जाए? अब आप मानें या ना मानें, लेकिन एक कंपनी ऐसी है, जो लोगों को रातोंरात करोड़पति बनाने का दावा कर रही है. तो क्या इस कंपनी के पास कोई जादुई चिराग है या फिर उसके हाथ कुबेर का खजाना लग गया है?